दुमका, नवम्बर 17 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक प्रभारी सीडीपीओ राहुल कुमार शानू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से मोबाईल पर केंद्र से संबंधित कार्य को करने पर बल दिया गया। बताया कि कुछ सेविकाएं ऐसे है जो मोबाइल पर कार्य करने में कोताही करती है। ऐसे सेविकाओं को शक्त चेतावनी दी गयी कि वे कार्य में लापरवाही नहीं करें। साथ ही बैठक में केंद्र से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं बताये कि इस बैठक में जिला से पदाधिकारी आने की सूचना थी।‌ जो कुपोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी व प्रशिक्षण दिया जाना था पर वो किसी कारण बस नहीं पहुंचे। इस बैठक में ललिता कुमारी, प्रीति कुमारी, ममता कुमारी, बेबी देवी, वीणा देवी, कविता कुमारी, पार्वती देवी, गीता देव...