कटिहार, अगस्त 7 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने वेतनमान की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओ ने बुधवार को प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए। सेविकाओ ने सरकार से मानेदय की जगह वेतनमान देने की मांग की।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही वेतनमान नही करती है तो बरारी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओ के साथ प्रखंड का घेराव कर अनिश्चित कालीन तक के लिए भूख हड़ताल पर बैठेगे। मौके पर बरारी प्रखंड आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष पिंकी देवी, सचिव कुमारी किरण कुशवाहा, अमरजीत कौर, स्वरूपा देवी, बिंदु कुमारी, डॉली सिंह आदि उपस्थित थी। फोटो कैप्शन। कटिहार- 22 विरोध प्रदर्शन करती हुई आंगनबाड़ी सेविका

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...