भभुआ, नवम्बर 1 -- स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदा प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कर रही हैं जागरूक सेविका-सहायिकाओं ने वोटरों को 11 नवम्बर को मतदान करने की अपील की (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा मतदान कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व्यापक मतदाता जागरूकता चला रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं द्वारा हर घर दस्तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कम वोट प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। हर घर दस्तक अभियान के तहत सेविका-सहायिकाओं ने मतदाताओं को 11 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। सेविका-सहायिकाओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया...