मधेपुरा, अप्रैल 23 -- सेविकाओं ने सीडीपीओ ऑफिस में जमा किया मोबाइल सेविकाओं को 2019 में दी गयी थी सरकारी मोबाइल फोन कार्य निष्पादन में परेशानी होने पर ऑफिस में जमा किया फोन चौसा, निज संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को एक सौ से अधिक सेविकाएं एक साथ कार्यालय पहुंच कर 2019 में मिले सरकारी मोबाइल फोन खराब बता कर जमा कर दिया। ब्लॉक स्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के ऑफिस में मोबाइल जमा करने पहुंची सेविकाओं ने बताया कि वर्ष 2019 में उन लोगों को आंगनबाड़ी केंद्र संचालन के लिए विभाग द्वारा एक-एक मोबाइल फोन दिया गया था। लेकिन कुछ महीने बाद ही मोबाइल फोन खराब होना शुरू हो गया। केंद्र संचलन की गतिविधि अपने परिजनों के मोबाइल से किसी तरह करती रही है। लेकिन अभी विभाग का सख्त निर्देश है कि टीएचआर का वितरण एफआरएस के माध्यम से सभी लाभ...