पाकुड़, सितम्बर 28 -- महेशपुर, एक संवाददाता। नव पदस्थापित सीडीपीओ नीलू रानी ने शनिवार को पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण मुक्त समाज बनाने, सही पोषण का संदेश घर-घर पहुंचाने और पौष्टिक आहार व साफ-सफाई के महत्व पर शपथ दिलाई। इस शपथ का उद्देश्य बच्चों, किशोरियों और गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कुपोषण से बचाना और स्वस्थ बनाना है। यह शपथ राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित की गई है। जिसके तहत लोगों को सही पोषण, साफ पानी और स्वस्थ आदतों के बारे में जागरूक किया जा सके। मौके पर महिला प्रवेक्षिका तृप्ति भंडारी, प्रियंका डिम्पल के अलावे प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...