बोकारो, मई 30 -- गोमिया। झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरुवार को आईईएल के फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई। अध्यक्षता अनिता देवी ने की। काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रही। सेविकाओं ने गोमिया प्रखंड की प्रभारी सीडीपीओ द्वारा हाल ही में जारी एक निर्देश पर चिंता व्यक्त की, जिसमें कहा गया था कि सेविकाएं कार्यालय आने के दौरान अपने पति या अभिभावकों को साथ न लाएं। संघ के सचिव गंदौरी राम ने कहा कि कई सेविकाओं के पास निजी परिवहन का साधन नहीं है, और कई को बाइक चलानी भी नहीं आती, ऐसे में वे अपने परिजनों की सहायता से ही कार्यालय आ-जा पाती हैं। सेविकाओं ने यह भी बताया कि कई बार कार्यालय बुलावे की संख्या अधिक हो जाती है, जिससे दूर-दराज और विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आने वाली सेविकाओं को असुविधा होती है।...