बोकारो, मई 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि।। राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को कार्य में तकनीकी सहूलियत देने के उद्देश्य से मोबाइल सेट वितरित किए गए थे, लेकिन यह मोबाइल अब शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। सेविकाओं का कहना है कि विभागीय सुपरवाइजरों द्वारा निरंतर काम का दबाव तो दिया जाता है, लेकिन जो उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, वे आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं हैं। सेविकाओं को दिए गए मोबाइल न केवल 4जी आधारित हैं, बल्कि उनमें व्हाट्सऐप, जीपीएस या अन्य जरूरी एप इंस्टॉल करने की सुविधा भी नहीं है। मोबाइल में सिम नहीं लगाया गया है, जिससे कॉल या इंटरनेट का सामान्य प्रयोग भी संभव नहीं है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि विभाग द्वारा जीपीएस लोकेशन सहित फोटो भेजने की मांग की जाती है, जबकि मोबाइल में जीपीएस फीचर ही नहीं है। अभी भी सेविकाएं अपने पुराने मोबाईल ...