गढ़वा, अगस्त 19 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के बाल विकास परियोजना के सभागार में सोमवार को पोषण और पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ यशवंत नायक, प्रमुख दीपमाला कुमारी, पर्यवेक्षिका मीना कुमारी, स्वस्तिका रानी, अजीत कुमार सिंह, प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 आंगनबाड़ी सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सीओ यशवंत नायक ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ पोषण व स्वच्छता के बारे में प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी से...