बिहारशरीफ, मई 17 -- सेविकाओं को दी गयी 'पोषण भी, पढ़ाई भी की जानकारी शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले के सभी परियोजना में 'पोषण भी पढ़ाई भी के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सर्वप्रथम आंगनबाड़ी सेविकाओं का ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए फ्री टेस्ट लिया गया । प्रशिक्षण में सामूहिक गतिविधियों द्वारा प्रारंभिक वाल्यावस्था देखभाल, शिक्षा के परिपेक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत के दिशा निर्देश, खेल गतिविधि, सृजनात्मक अभिव्यक्ति का विकास, बच्चों के सीखने की आदत का विकास, खेल-खेल में शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र का गुणवत्तापूर्ण संचालन एवं बच्चों के सीखने का मूल्यांकन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। जिले के अरियरी, चेवाड़ा , शेखपुरसराय एवं घाटकुसुंभा में प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। जबकि, शेखपुरा एवं बर...