औरंगाबाद, मई 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। बाल विकास परियोजना कार्यालय, दाउदनगर द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई। यह प्रशिक्षण 'पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य तीन वर्ष तक के बच्चों के पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में सेविकाओं को दक्ष बनाना है। प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में किया जा रहा है, जो 16, 17 एवं 19 मई को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। पहले चरण में सेक्टर एक, दो और तीन की सेविकाएं भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका श्वेता पटेल, मीरा कुमारी, उर्मिला कुमारी तथा अमृता कुमारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...