गोपालगंज, जून 26 -- विजयीपुर l स्थानीय सीडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ है। जिसमें बच्चों को समय से पोषणयुक्त आहार खिलाकर उनके पोषण वृद्धि की समय से निगरानी करने पर विशेष बल दिया। पर्यवेक्षिका सुमन कुमारी ने पोषण टेकर पर बल देते हुए कहा कि इसे समय से अपडेट करना आवश्यक है। इसमें कोताही नहीं बरतनी होगी। पोषण टेकर, स्कूल पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य सफाई व स्वच्छता के बारे में अपने बच्चों की तरह लाड़ प्यार से समझाना और रखना सेविकाओं का दायित्व है। मौके पर पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रीक्ट लीड विंध्यवासिनी राय, प्रखंड समन्वयक अमलेश गिरि, पर्यवेक्षका सुमन कुमारी,शैल कुमारी, रीता कुमारी व तारा देवी आदि थे। ----- स्टेट बैंक ने छह लाभुकों को दी 12 लाख की राशि बैकुंठपुर। एक संवाददाता पीएम जीवन ज्योति योज...