जहानाबाद, अगस्त 31 -- महेंदिया, एक संवाददाता। बेलसार स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में कलेर प्रखंड सेविका सहायिका संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कुमारी मीणा ने की। बैठक में अपने सात सूत्री मांगों को लेकर आगामी 8 सितंबर को पटना स्थित मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित आंगनबाड़ी संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायत में दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो प्रत्येक केंद्र से सेविका और सहायिका को धरना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि बिहार सरकार ने कई विभाग के कर्मियों के लिए खजाना खोल दिया है। लेकिन, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के ...