जहानाबाद, मार्च 4 -- गांधी मैदान से डीएम आफिस तक नारा लगाते हुए किया गया मार्च संघ के नेताओं ने सात सूत्री मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका संघ सीटू के द्वारा सेविकाओं और सहायिकाओं को सरकारी कर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया। सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा गांधी मैदान से डीएम आफिस तक नारा लगाते हुए मार्च किया गया। संघ के नेताओं ने सात सूत्री मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने कहा कि अगर सरकार द्वारा मांगों पर ध्यान नही दिया गया तो आगे दिन और भी जोरदार लड़ाई की योजना बनाई जाएगी। संघ के नेताओं ने कहा किहमारी पहली मुख्य मांग है एफआरएस सिस्टम को अविलम्ब समाप्त किया जाए।दूसरा नया मोबाइल सेविकाओं को अविलम...