जमुई, जुलाई 9 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता मतदाता सूचि पुनरीक्षण का कार्य समय से हो।इसके लिए वरीय और कनीय पदाधिकारियों ने कमर कस ली है।मतदाता सूचि पुनर्निरीक्षण कार्य को गति देने किए उप विकास आयुक्त सुभाष मंडल जमुई लक्ष्मीपुर पहुंचे।कार्य की समीक्षा के बाद उप निकास आयुक्त श्री मंडल ने बाल विकास परिजियोजना कार्यालय में आंगन बारी सेविका,सहायिका,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में आशा और नर्स के साथ अलग अलग बैठक किए।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री मंडल ने सेविका,सहायिका,आशा कार्यकर्ता और नर्स को मतदाता सूचि कार्य में सहयोग करने का अपील किए।उन्होंने कहा का आप सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र में अपने बी येल औ को सहयोग करें।जिससे निर्धारित समय पर पुनरीक्षण कार्य संपन्न हो सके।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ,प्रभारी चिकित्सा पदा...