नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Union Budget 2026: ज्यादातर भारतीय परिवारों के लिए बैंक में जमा पैसा और उस पर मिलने वाला ब्याज कोई अतिरिक्त कमाई नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों और भविष्य की सुरक्षा का सहारा होता है। खासकर रिटायर्ड लोग और सैलरी के बाद सुरक्षित निवेश करने वाले लोग फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट पर ही निर्भर रहते हैं। लेकिन महंगाई, मेडिकल खर्च और घर के खर्च लगातार बढ़ने के बावजूद बैंक ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट के नियम कई सालों से जस के तस हैं। अब जब बजट 2026 नजदीक है, तो टैक्स एक्सपर्ट्स और आम निवेशक एक बार फिर इस मुद्दे को उठाने लगे हैं।अभी क्या है नियम अभी पुराने टैक्स सिस्टम में सेविंग अकाउंट के ब्याज पर Section 80TTA के तहत 60 साल से कम उम्र वालों को सिर्फ Rs.10,000 तक की छूट मिलती है। वहीं सीनियर सिटीज़न के लिए सेक्शन 80TT...