रामगढ़, सितम्बर 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री रानी सती दादी मंदिर, रामगढ़ में रोटरी रामगढ़ सिटी की ओर से सोमवार को अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। सभी ने रोटरी परिवार का आभार व्यक्त किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन राजू अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि ज़रूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है और रोटरी का उद्देश्य हमेशा सेवा करना है। क्लब अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी रामगढ़ सिटी हर कदम पर समाजसेवा के लिए तत्पर है और इसी भावना से आगे बढ़ता रहेगा। सचिव रोहित कुमार पंसारी ने भी कहा रोटरी परिवार की एकजुटता और सहयोग ही हमारी असली ताकत है। मौके पर सुमन चौधरी, हरीश चौधरी, प्रकाश अग्रवाल, उमेश राजगढ़िया और भरत गोयल उ...