आजमगढ़, सितम्बर 13 -- ठेकमा। स्थानीय कस्बा स्थित हाल सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक मनाए जा रहे "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा ही संगठन संकल्प के साथ सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए वर्तमान जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि यह सेवा को सर्वोपरि मानने वाला संगठन है, जो "सेवा ही संगठन" की विचारधारा पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प द...