श्रीनगर, सितम्बर 17 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि सेवा ही संकल्प की भावना के साथ हमें राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि अभियान की थीम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार को अपने जीवन और करियर में आत्मसात करें। डॉ. सयाना ने बताया कि अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम, पोषण संबंधी परामर्श और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी...