साहिबगंज, अगस्त 28 -- साहिबगंज । जिला प्रशासन के तत्वावधान में बुधवार को सिदो कान्हू सभागार में जिला स्तरीय उनमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थापना संबंधी ध्यान देने योग्य बातें, सेवा पुस्तिका के अनुरक्षण की प्रक्रिया तथा अवकाश संबंधी प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी हेमंत सती ने की। जिला स्थापना उपसमाहर्ता झुन्नु कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण व उनमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसका उद्देश्य कर्मचारियों व पदाधिकारियों को सेवा नियमों की अद्यतन जानकारी प्रदान करना होता है। सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता और समयबद्धता लाने के लिए यह आवश्यक है कि सभी कार्मिक झारखंड सेवा संहिता एवं बिहार सेवा संहिता से अपनाए गए निय...