प्रयागराज, जून 25 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर व शैक्षिक विचार गोष्ठी में शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा और पुरानी के लिए आंदोलन का शंखनाद किया। केपी कम्युनिटी सेंटर में बुधवार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी तथा विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने झंडारोहण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा तथा शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि मैं शिक्षक परिवार से हूं और शिक्षकों का दर्द समझता हूं। आपकी जो भी मांगे और प्रस्ताव हैं उनको मैं शासन तक पहुंचाऊंगा। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा शिक्षक महासंघ का घटक होने के नाते जो भी प्रस्ताव पारित ...