सहरसा, फरवरी 18 -- सहरसा, संवाद सूत्र। जिले के महिषी प्रखंड स्थित लहटन चौधरी कॉलेज पस्तवार बलुआहा के शिक्षक और कर्मचारियों की सोमवार को कॉलेज में बैठक हुई। प्रो. रामदेव साह की अध्यक्षता और प्रो. पुष्पलता सिंह के संचालन में बैठक में शिक्षक और कर्मचारियों की समस्या समाधान पर विमर्श किया गया। शिक्षकों ने कहा कि वर्षों से बिना अनुदान के शैक्षणिक कार्य करते रहने से भुखमरी की नौबत आ गई है। कोसी के पीड़ित इलाके में स्थापित कॉलेज में इस इलाके के सैकड़ों छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। जबकि सात हजार से अधिक छात्र छात्राएं यहां से उत्तीर्ण होकर बड़े बड़े पद पर कार्यरत होकर देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। सदस्यों ने कहा कि 2010 में कॉलेज को सरकार से अस्थाई संबंधन मिला था। इसके बाद 2018 में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और बीएनएमयू मधेपुरा से स्थाई ...