रुडकी, सितम्बर 23 -- बहुउद्देशीय किसान सेवा समिति झबरेड़ा में किसानों द्वारा लिया गया करीब 10 करोड़ रुपये का ऋण अभी तक बकाया है। मंगलवार को समिति सचिव तलवार सिंह ने बताया कि कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार तीन दिन से ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार कर किसानों से बकाया राशि शीघ्र जमा कराने की अपील की जा रही है। सचिव ने जानकारी दी कि कुछ किसान ऐसे हैं जिन्होंने वर्ष 2008 में समिति से ऋण लिया था और आज तक जमा नहीं किया है। करीब ढाई करोड़ रुपये ऐसे किसानों पर बकाया है जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों की मृत्यु हो गई है, उनका बकाया उनकी भूमि के वारिसों से जमा कराया जाएगा। समिति सचिव ने कहा कि किसान सेवा सहकारी समिति भूमि को बंधक बनाकर उसके अनुपात में किसानों को ऋण उपलब्ध कराती है। किसानों से अपील की गई है कि वे जल्द...