हापुड़, जून 4 -- सदर विधायक विजय पाल आढ़ती के आवास स्थित कार्यालय पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग आउटसोर्सिंग में तैनात गार्ड्स ने उनकी सेवा को समाप्त किए जाने एवं दो माह की तनख्वाह नहीं मिलने के विषय में मुलाकात की। उन्होंने समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए समस्या का हल कराने का आग्रह किया। सभी आउटसोर्सिंग गार्ड्स को विश्वास दिलाया कि उनकी सेवा समाप्त नहीं होने दी जाएगी। विधायक हापुड़ विजय पाल आढ़ती ने बताया कि वो इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...