शामली, दिसम्बर 24 -- जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए वहीं सेवा समाप्त होने के बाद भी कार्य करते रहने पर एक नेत्र परीक्षण विशेषज्ञ (ऑप्टोमेट्रिस्ट) द्वारा लिए गए वेतन की वसूली के आरसी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत कार्यवाही न करने पर नोडल अधिकारी को भी नोटिस जारी किए है। इसके साथ ही कई अफसरों को नोटिस जारी करने के साथ ही कडी फटकार लगाई। कलक्ट्रेट कलक्ट्रेट आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने एजेंडे की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में बीएसए के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डीएम ने एमओआईसी थानाभवन एवं कांधला में टीका...