उन्नाव, अप्रैल 29 -- उन्नाव, संवाददाता। 2020 में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत बांगरमऊ ब्लॉक के प्रावि नेवल की सहायक अध्यापक बनी प्राची कटियार की सेवा बर्खास्त कर एफआईआर और वसूली के निर्देश दिए गए थे। अब तक वसूली और एफआईआर न कराने पर बीएसए ने बीईओ को पत्र लिखा है। उधर, बीईओ बांगरमऊ देवेन्द्र सिंह ने कहा कि वह रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे पर थाने में पहले से ही इस प्रकरण पर शिकायतकर्ता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के कारण थानाध्यक्ष ने केस नहीं लिखने से मना कर दिया। बताया कि थानाध्यक्ष ने 28 मार्च को मामले में चार्जशीट भी दाखिल करने की जानकारी दी है। बाकी वसूली की कार्रवाई जिला स्तर से की जाएगी। वह हमारे हाथ में नहीं है। रत्ना से प्राची कटियार बनकर दोबारा पढ़ाई कर शैक्षिक डिग्री हासिल करने के आरोपों में चल रही दो सालों से जांच के बाद दोषी पाए जाने पर...