बिजनौर, फरवरी 25 -- पालिका के डंपिंग ग्राउंड में आग लगने के मामले में जारी हुए नोटिस का कर्मचारी में जवाब नहीं दिया। जिस पर पालिका ने संविदा समाप्ति से पूर्व नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। बता दें कि 13 फ़रवरी को डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई थी जिसमें पोकलेन में आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गई थी। आग को टैंकरो का पानी डालकर बुझाया था। पालिका प्रशासन ने मामले में 14 फ़रवरी को ड्यूटी पर तैनात संविदा कर्मी अर्जुन को चेतावनी नोटिस जारी किया था। बताया जाता है कि कर्मचारी अर्जुन ने चेतावनी पत्र को रिसीव नहीं किया। जिस पर पालिका में डाक से चेतावनी नोटिस भेज दिया। कार्यों में घोर लापरवाही बरतने और अनुशासन हीनता करने के मामले में अधिशासी अधिकारी ने नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण माँगा है। आदेश की अवेहलना पर संविदा समाप्ति की कारवा...