जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- पटमदा। समर्पण सेवा समिति, पटमदा की ओर से मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ भवन, बिरसा चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका संचालन प्रदीप महतो, शरत सिंह सरदार, राजेश दास और मंटू चरण दत्त के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान 106 लोगों ने रक्तदान किया। अतिथि के रूप में हर-हर महादेव सेवा संघ के संचालक अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित रहे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चिकित्सकीय टीम की देखरेख में रक्त संग्रह की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। शिविर की सफलता में संदीप मिश्रा, कृपासिंधु महतो, पंचानन महतो, महावीर महतो व अन्य का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...