प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता।भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बाबागंज स्थित भाजयुमो कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्या ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में 76 लोगों ने रक्तदान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री एवं प्रवासी प्रतापगढ़ सौरभ प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रयागराज गौरव सिंह की विशेष उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्द...