पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर। प्रकाशचन्द जैन सेवा सदन में दो दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर की शुरूआत हुई। पलामू सिविल सर्जन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विधिवत उदघाटन किया। सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मोतियाबिंद आंखों की एक सामान्य बीमारी है, जिसमें आंख के लेंस में धुंधलापन आ जाता है और धीरे-धीरे दृष्टि कम होने लगती है। यह समस्या उम्र के साथ बढ़ती जाती है, परंतु इसका उपचार पूरी तरह संभव है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन एक सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी प्रक्रिया है, जिससे मरीज की दृष्टि लगभग सामान्य स्थिति में वापस लाई जा सकती है। सेवा सदन के महासचिव सुरेश कुमार जैन ने कहा कि निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन गरीबों और जरूरतमंदो के लिए वरदान है। ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क दवा व चश्मा प्रदान किया जायेगा। शिविर में 50 मरीज...