गुमला, दिसम्बर 26 -- गुमला, संवाददाता। पिछले छह महीनों में गुमला जिला प्रशासन की कार्यशैली में बदलाव देखने को मिल रहा है। डीसी प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में प्रशासन ने केवल योजनाओं के क्रियान्वयन तक सीमित न रहकर सेवा,संवाद और व्यवस्था को प्राथमिकता दी। जिले के सुदूरवर्ती और पाट क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच, स्वास्थ्य-शिक्षा की निगरानी और जन समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष फोकस रहा। डीसी की पहल प्रोजेक्ट द्वार के तहत प्रशासन सीधे ग्रामीणों के द्वार तक पहुंचा। दुर्गम इलाकों में विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राशन और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। कई गांवों में उपायुक्त स्वयं पैदल पहुंचीं और ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएं सुनीं। इससे उन नागरिकों को लाभ मिला,जो भौगोलिक कारणों से प्रखंड या जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच प...