रांची, अप्रैल 6 -- रांची, संवाददाता। राजधानी में रामनवमी पर रविवार को सेवा शिविर लगाकर रामभक्तों का स्वागत किया गया। अलबर्ट एक्का चौक पर सबसे अधिक सेवा शिविर लगे थे। लोगों के बीच शरबत, चना, ओआरएस, ज्यूस, पानी, फल और कोलड्रिंक का वितरण किया गया। बिरसा चौक में बजरंग सेना समिति, अरगोड़ा में युवा एकता मंच रामनवमी समिति, श्री श्री महावीर मंडल रामनवमी स्वागत समिति, संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति, हरमू चौक में स्वर्गीय पीएन सिंह सेवा समिति, भारत माता मंगल मिलन मंच, किशोरगंज इलाके में अपराजिता सेवा संगठन, प्रभु श्री राम सेना, श्री माहावीर वाल्मीकि समिति, पालकोट शाहदेव परिवार, विवेकानंद युथक्वेक फाउंडेशन, रातू रोड में जेरेरिक फैमिली फाउंडेशन, कमलापुरी वैश्य झारखंड प्रदेश, झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज, स्वर्गीय अन्नपूर्णा देवी सेवा संस्था, कचहरी चौक पर...