नवादा, अप्रैल 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉ. आम्बेडकर समग्र विकास सेवा अभियान के तहत नवादा एवं नारदीगंज प्रखण्ड के कुल 13 एससी-एसटी टोलों में लगाए गए शिविरों का दौरा नवादा विधायक विभा देवी ने किया। सदर विधायक विभा देवी ने बताया कि किसी भी शिविर में सभी 22 योजनाओं के पदाधिकारी मौजूद नहीं पाए गए, जिस कारण एससी-एसटी टोले में मूल समस्या यथावत रह गई। मुख्य रूप से आधार कार्ड, नल-जल, मुख्यमंत्री आवास योजना, नाली-गली जैसी योजनाओं के लिए शिविर में प्रतिनियुक्त अधिकतर टेक्नीशियन या अधिकारी गायब पाए गए। उन्होंने बताया कि मैंने स्वयं करीब आठ सेंटर पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जबकि शेष पांच सेंटर पर समयाभाव के कारण अपने प्रतिनिधि को भेजा। इस क्रम में यह पाया गया कि शिविर में उपस्थिति पंजी पर सभी प्रतिनियुक्त सहायकों का नाम दर्ज थ...