मेरठ, मई 30 -- दिल्ली रोड पर मेरठ ब्लाक के परिसर में गुरूवार को दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। सेवा शिविर सांसद अरूण गोविल के अनुरोध पर लगाया गया। शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, दृष्टि दोष से पीड़ितों के लिए चश्मे, छड़ियां आदि सहायक उपकरणों के लिए 330 से अधिक लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया। सांसद अरुण गोविल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से समझती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार प्रयासरत है। शिविर में ब्लॉक प्रमुख कपिल मुखिया, मनीष प्रजापति, रॉबिन गुर्जर, दीपक गुप्ता,सनी गुप्ता,अमित शर्मा अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...