जामताड़ा, नवम्बर 21 -- सेवा शिविर में डीसी ने लाभुकों के बीच किया परिसंपत्ति व प्रमाण पत्रों का वितरण जामताड़ा, प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 को प्राथमिकता देते हुए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला सप्ताह अब सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में 21 से 28 नवम्बर तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत डीसी रवि आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को सदर प्रखंड के चंद्रदीपा, बड़जोरा एवं पंजनियाँ पंचायत भवन, फतेहपुर प्रखंड के पालाजोरी एवं धसनिया पंचायत भवन, कुंडहित प्रखंड के सुद्राक्षीपुर एवं खजुरी पंचायत भवन में, करमाटांड़ प्रखंड के सुब्दीडीह पंचायत भवन में, नारायणपुर प्रखंड के दिघारी, बुटबेरिया एवं चंपापुर पंचायत भवन के अलावा नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत वार्ड 1, 2 एवं 8 (संत एंथोनी स्कूल राजबाड़ी)...