पूर्णिया, जुलाई 10 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बोलबम एवं हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारे के साथ भवानीपुर बाजार से दर्जनों सेवादार बाबाधाम के रास्ते में लगाए जानेवाले सेवा शिविर के लिए बुधवार को प्रस्थान किया। सेवा शिविर में जाने से पूर्व सभी गेरुवा रंग के परिधानों में सजधज कर बाजार में भ्रमण करते हुए विभिन्न मंदिरों में देव दर्शन किया। बताते चलें कि बोलबम सेवा समिति भवानीपुर, धमदाहा, रूपौली एवं बिरौली के सदस्यों के द्वारा देवघर कांवरिया मार्ग पर एक महीने के लिए निःशुल्क कांवरिया शिविर लगाया जाता है। सदस्यों ने बताया कि बांका जिले के सूईया बाजार से आगे घुटिया में इस शिविर का आयोजन किया गया है । शिविर में एक महीने तक कांवरियों के लिए निःशुल्क भोजन, चाय, शर्बत, चिकित्सा, पानी एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। बुधवार के अहले सुबह दर्जन भर वाहनों ...