आगरा, सितम्बर 10 -- बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों ने सेवाकाल के मध्य में टीईटी की अनिवार्यता के आदेश के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सेवा शर्तों में बदलाव का विरोध किया। इस दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले सैंकड़ों की संख्या में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बुधवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। यहां शिक्षकों ने टेट की अनिवार्यता संबंधित आदेश को संशोधित कर शिक्षकों के हितों की रक्षा करने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव ने कहा कि नौकरी में एक लंबे अरसे तक सेवा करने के बाद टेट की अनिवार्यता को थोपना गलत है। महामंत्र...