लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा लगातार सेवा शर्तें लागू करने के आदेशों को अधिकारियों द्वारा अमल न किये जाने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। संघ ने बयान जारी कर शासन एवं जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करते हुए इस दिशा में तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने साफ तौर पर निर्गत अपने 22 मई के आदेश में इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम में विहित प्रावधानों के अंतर्गत शिक्षकों एवं प्रधानों की नियुक्तियों व पदोन्नति कर उनकी सेवा सुरक्षा प्रदान करने का आदेश जारी किया है। अधीनस्थ अधिकारियो...