मुंगेर, अगस्त 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को सेवा शक्ति केंद्र की ओर से पटेल चौक के समीप जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी विशेष रूप से मौजूद थीं। जबकि वार्ड पार्षद पप्पू पासवान और राजीव कुशवाहा समेत सेवा कार्यकर्ता रंजू प्रकाश, रूपा कुमारी, रिमझिम, सोनी, अंशुप्रिया, खुशबू, आगेवान अंजू, उर्मिला, सुनैना, अंजनी, मन्नू, मुरारी, नीतू आदि मौजूद थे। जन सवाई के क्रम में मौजूद 85 बहनों ने मुख्य रूप से सड़क, नाली और पीने के पानी की समस्या को मुखर होकर रखा। साथ ही बताया कि नल है लेकिन उसमें पानी नहीं आता। जबकि नल कर नाले का पानी सड़क पर पसरा रहता है। कई मोहल्ले में कच्ची सड़क और क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बारिश के समय लोगों को चलने में काफी परेशानी आती है। मौजूद लोगो...