देहरादून, अप्रैल 22 -- अभी तक मौखिक आदेशों पर काम कर रहे हैं कर्मचारी जनवरी से वेतन भुगतान भी अभी तक लटका हुआ है देहरादून, मुख्य संवाददाता। सेवा विस्तार को मंजूरी न मिलने से नाराज ईएसआई कर्मचारियों ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश मुख्यालय समेत जिलों में ईएसआई की डिस्पेंसरियों में कर्मचारी हड़ताल पर रहे। मरीजों के इलाज समेत क्लेम भुगतान से जुड़ी प्रक्रिया बाधित रही। कर्मचारियों ने जनवरी से वेतन भुगतान लटकने पर भी नाराजगी जताई। प्रदेश भर की डिस्पेंसरियों और ईएसआई मुख्यालय में कर्मचारी संविदा, आउटसोर्स के माध्यम से तैनात हैं। डिस्पेंसरियों में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई कर्मचारी आउटसोर्स पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 31 मार्च को इन कर्मचारियों का सेवा विस्तार समय हो गया था। सेवा विस्तार की ये फाइल क...