भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में वर्ष 2024 में नियुक्त 32 अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधि 25 सितंबर 2024 को पूरी हो गई है, लेकिन अब तक उनका 11 माह का सेवा विस्तार दोबारा से विवि प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। इस कारण कॉलेज और कई विभागों में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ ही अतिथि शिक्षक भी मुश्किल में हैं। इस मामले को लेकर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद के नेतृत्व में शिष्टमंडल सोमवार को विवि कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से मिला। उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है। डॉ. आजाद ने बताया कि सेवा विस्तार नहीं होने की स्थिति में अतिथि शिक्षक वर्गाध्यापन नहीं करा पा रहे हैं। सेवा विस्तार को लेकर सभी कॉलेजों द्वारा अतिथि शिक्षकों का परफारर्मेंस रिपोर्ट भेज दी गई है। बावजूद अब तक उनके सेवा ...