संवाददाता, सितम्बर 1 -- यूपी के प्रयागराज नैनी में औद्योगिक क्षेत्र थाना के तेंदुआवन, नीबी गांव में रविवार देर रात जमीन के बंटवारे के विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि लोगों ने उनके घर पर चढ़कर धमकाया। जिससे भाई ने फांसी लगा ली। खुदकुशी से पहले उसने चार पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर इंसाफ मांगा है। इसमें पुलिस और प्रशासन को संबोधित करते हुए लिखा- 'श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय, एसडीएम व डीएम...। बंटवारे में अन्याय हुआ है, इसलिए मैं शिवम पांडेय विपक्षियों के दबाव में आकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे और मेरे परिवार के साथ अन्याय हुआ है, उचित न्याय करें। युवक ने वाट्सएप स्टेटस पर भी सुसाइड नोट लगा दिया था। नीबी गांव निवासी 30 वर्षीय शिवम पांडेय के पिता विजय पांडेय का निधन हो चुका है।...