अयोध्या, जून 18 -- अयोध्या। 57 दिन हो चुके हैं विद्युत विभाग में निविदा-संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मचारियों के धरने देते हुए। यह धरना विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश अयोध्या जोन के बैनर तले मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय प्रागड़ में चल रहा है। मंगलवार को 57वें दिन भी निविदा संविदा निष्कासित कर्मचारियों ने कार्य पर तत्काल पर वापस लिये जाने की मांग को ले कर धरना दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष जय गोविंद ने कहा कि आप सभी लोग धैर्य पूर्वक अनुशासन में रहते हुए अपना आंदोलन श्रम नीति के तहत चलते रहें। न्याय अवश्य मिलेगा। विरोध सभा को प्राविधिक संघ के नेता विजय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...