गंगापार, नवम्बर 13 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे दिसंबर में प्रयागराज आएंगे। वे 18 दिसंबर को मेजा विधानसभा क्षेत्र के उरुवा स्थित जेवनियां गांव में आयोजित सेवा महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन दिव्यांगोथान श्रीराम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में होगा। जिसमें कंबल वितरण, मेदांता अस्पताल द्वारा चिकित्सा शिविर और दिव्यांग सहायता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिवसेना प्रदेश सचिव रुचि अभिषेक तिवारी ने मुंबई में शिंदे से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। शिंदे ने कहाकि सेवा ही धर्म है, संवेदना ही शक्ति है। प्रयागराज की धरती पर जाकर मैं इस जनसेवा की परंपरा को नमन करूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...