रामगढ़, जून 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय सेवा मंच की ओर से भुरकुंडा के साप्ताहिक हाट में रविवार को भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से हाट-बाजार में दतुन-पत्तल बेचने आने वाले सैकड़ों जरूरतमंदों के अलावा भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वालों ने भोजन ग्रहण किया। राष्ट्रीय सेवा मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह ने बताया कि यह सेवा पिछले कई वर्षों से निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही मंच का उद्देश्य है, जो जनसहयोग से आगे भी जारी रहेगा। सचिव उमाशंकर जायसवाल ने कहा कि मंच का उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है। इससे आत्मिक शांति मिलती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष डब्लू सिंह, उमाशंकर जायसवाल, रिंकू वर्णवाल, प्रोफेसर रामानुज सिंह, उदयभान दुबे, लालू उरांव, विज...