बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- चाय चौपाल : हरनौत सरकारी अस्पताल जनप्रतिनिधियों में होनी चाहिए जनसेवा भाव और जिम्मेदारी सेवा भाव ही राजनीति की है आत्मा, चरित्र ही राजनीति की असली पूंजी राजनीति में शुचिता की कसौटी होनी चाहिए नेता का स्वच्छ चरित्र और अपराध व भ्रष्टाचार से मुक्त फोटो : चाय चौपाल : हरनौत सरकारी अस्पताल के पास चाय चौपाल में शामिल लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत बाजार में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी चर्चाएं काफी गर्म हैं। चाय की दुकान से लेकर बस पड़ावों में दिनरात यही चर्चा हो रही है। सरकारी बस पड़ाव के पास चाय चौपाल संवाद में लोगों ने राजनीति में शुचिता की कसौटी क्या होनी चाहिए विषय पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। कड़क चाय और चुनावी चर्चा की गर्मी वहां साफ लोगों की जुबान पर झलक रही थी। चर्चा ...