बांका, जुलाई 11 -- कटोरिया /चांदन (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों की बाबाधाम की यात्रा को सेवा व समर्पण के साथ सुखद बनाना है। कांवरिया तो एक बार बाबाधाम जल चढ़ाने जाते हैं। लेकिन हमें तो उनकी सेवा करने का सौभाग्य एक महीने तक प्राप्त होता है। यहां के कण कण में भोलेनाथ हैं और उनके भक्तों की सेवा कर हमें भी धर्म का भागी बनना है। उक्त बातें मेले के दौरान कांवरियों को दी जाने वाले सुविधाओं को लेकर गुरुवार को अबरखा स्थित पर्यटक मंडप के पंडाल में आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान डीएम नवदीप शुक्ला ने कही। मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के अलावा एडीएम अजीत कुमार, डीडीसी ब्रजकिशोर लाल, एसडीएम राजकुमार, डीटीओ प्रेमकांत सूर्य, एसडीपीओ बांका विपिन बिहारी एवं एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार मौजूद थे। बैठक में डीएम ने...