देवघर, अगस्त 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। मीना बाजार कालिका कोठी में सेवा भारती के तत्वावधान में किशोरियों की प्रतिभा को निखारने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेवा भारती एक सामाजिक संस्था है, जो अक्सर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन करती है। मेहंदी रचनात्मक गतिविधि है जो पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा देती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन रचनात्मक कला को प्रोत्साहित करने में मदद करता है। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया । जिसमें ब्यूटी सिंह ने प्रथम, सुलेखा कुमारी ने द्वितीय, अन्वेषा कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त की। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती की अध्यक्ष अरुण बरनवाल, सचिव भारत लाल भैया...