जौनपुर, अप्रैल 25 -- जौनपुर, संवाददाता सेवा भारती जिले की कमजोर महिलाओं और युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए गुरुवार को शहर के सेवा बस्ती पुरानी बाजार में चलने वाले नारी स्वावलंबन केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसमें जरूरतमंदों को त्रैमासिक निःशुल्क सिलाई कार्य का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला संघ चालक डॉ.सुभाष सिंह ने किया। मुख्य अतिथि समेत सेवा भारती के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, संरक्षक डॉ.विनोद कनौजिया, सह संचालक प्रेमचंद शुक्ल, महामंत्री देवेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि, महिला प्रमुख स्वप्निल सिंह व संस्था से जुड़े अन्य लोगों ने मां भारती के चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात आचार्य डॉ. रजनीकांत द्विवेदी ने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में विधिवत पूजा ...