बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को सेक्टर 4 में सेवा भारती बोकारो महानगर का शिक्षक दिवस समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य प्रबंधक परितोष कुमार, सेवा भारती के अध्यक्ष शशि करात, सचिव जय नंदन तिवारी, संघ सचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद के साथ ओमप्रकाश कपूर ने कई शिक्षको को सम्मानित किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत बोकारो ओल्ड जवेरियन संगठन के तेज बहादुर व अमरदीप ने भारत माता व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्जन कर किया। अध्यक्ष शशि करात ने सभी को सेवा भारती के कामों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका, निरीक्षाका, सिलाई प्रशिक्षिका व निरीक्षक को उपहार दिए गए। प्रसाद वितरण व कल्याण मंत्र के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...