गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। सेवा भारती गाजियाबाद और नोएडा विभाग की संयुक्त कार्यशाला सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें सेवा कार्यों के लिए विस्तार पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय सेवा प्रमुख धनीराम ने सेवा भारती के सेवा कार्यों के विस्तार की योजना बताते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं स्वावलंबन सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज के अभावग्रस्त पीड़ित और वंचित लोगों की सेवा की जा सकती है। बैठक का संचालन प्रांत मंत्री आनंद पाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...